🕉🕉🕉🕉हरदिनपावन=== आजकादिनविशेष========== =======जन्मदिवस======== ======(31.10.1875)===== लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल= 15अगस्त1947को अंग्रेजों ने भारत को स्वाधीन तो किया,पर गृहयुद्ध,अव्यवस्था के बीज भी बो गये।उन्होंने भारत के 600से भी अधिक रजवाड़ों को भारत में मिलने या न मिलने की स्वतन्त्रता दे दी।पर हमारे लौह पुरूष ने सबको साम दाम दंड भेद से भारत मे विलय कराया। वल्लभभाई का जन्म 31अक्टू.1875को हुआ। पिता श्री झबेरभाई पटेल ग्राम करमसद(गुजरात) के निवासी थे।उन्होंने भी 1857में रानी झाँसी के पक्ष में युद्ध किया था। माता लाड़ोबाई थीं। ये बचपन से ही बहुत होशियार,तेज साहसी थे। साधारण परिवार से थे। वल्लभभाई की शिक्षा कष्टों के बीच पूरी हुई। अपने जिले में वकालत के दौरान अपनी बुद्धिमत्ता,प्रत्युत्पन्नमति,परिश्रम से वे बहुत प्रसिद्ध हो गये।धन भी प्रचुर मात्रा में आया। पहले बड़े भाई विट्ठल भाई नेऔर फिर वल्लभ भाई ने इंग्लैण्ड जाकर बैरिस्टर की.1926में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई।फिर वे भी स्वाधीनताआन्दोलन में कूद पड़े।बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा ...
Comments
Post a Comment